बलरामपुर-छग के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री शिव डहरिया अपने 2 दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर पहुंचे हुए हैं।बलरामपुर जिला मंत्री शिव डहरिया के प्रभार का जिला है और यहां चल रहे विकासकार्यों सहित अन्य गतिविधियों पर वो आज जिले के कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों की बैठक लेंगे।
प्रभारी मंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है वहीं आज के बैठक में सभी की निगाहें भी टिकी हुई हैं।प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार ऐसा होगा कि जब मंत्री शिव डहरिया जिला मुख्यालय में समस्त अधिकारियों की एक साथ बैठक लेंगे।इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।