बलरामपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार भी तातापानी में मेले के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे फिलहाल टालने के संकेत दिए हैं।बलरामपुर कलेक्टर ने कोविड 19 संक्रमण को रोकने के लिए आदेश जारी किया है जिसमें लिखा है कि बलरामपुर में आयोजित होने वाले सभी सार्वजनिक समारोह, जूलूस, रैलियां, सभाएं और धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन पर आगामी आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।
हर वर्ष तातापानी में मकर संक्रांति में अवसर पर मेले का आयोजन होता है जिसमे जिले से लेकर बाहर के लोग काफी दूर दराज से मेले का आनंद लेने पहुंचते हैं।तातापानी महोत्सव में क्षेत्रीय संगीतकारों के साथ ही बॉलीवुड के फिल्मी कलाकारों को भी यहां बुलाया जाता है।परंतु पिछले दो वर्षों से कोविड संक्रमण के कारण तातापानी महोत्सव पर विराम लग गया है।इस वर्ष तातापानी महोत्सव के लेकर काफी तैयारियां चल रही थी ऐसे में लोगो को लग रहा था कि इस बार वे इस महोत्सव का आनंद ले पायेंगे।परंतु वर्तमान में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संशय बना है।
तातापानी के गर्मपानी रहस्यों के लिए पूरे देशभर में प्रसिद्ध है साथ ही यह एक धार्मिक स्थल भी है। यहां मकर संक्रांति के त्यौहार पर हर साल भव्य मेला लगता है जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से की जाती है।इस बार मेला के आयोजन को लेकर कलेक्टर खुद तैयारियों का जायजा लेने तातापानी आये थे और ज्यादातर तैयारियां पूरी हो गई है। तातापानी मुख्य द्वार से लेकर मंदिर तक रंग-रोगन साफ सफाई और सड़क मंदिर के पास निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तातापानी मेला आयोजित करने की अनुमति नहीं दी थी।अब देखना यह होगा कि इस वर्ष ये महोत्सव हो पाता है या नहीं।