छत्तीसगढ़बलरामपुर

दर्जनों धाराओं के तहत फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार,,,नक्सली गतिविधियों में भी था शामिल…

बलरामपुर। थाना चलगली के अपराध क्रमांक 45/2003, थारा 120बी, 109, 114, 115 116 117, 145 भादवि तथा थाना रामचन्द्रपुर के अपराध क्रमांक / 2005 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 395, 436, 353, 186 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक /2007 धारा 147, 178, 149, 506बी., 323, 435 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में मामले के आरोपी छोटा विकास उर्फ गुड्डू का फरार चल रहा था। जिसमें से थाना चलगली के अपराध क्रमांक 45/2003, धारा 120बी, 109 114, 115, 116 117, 145 में माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश (एफ. टी. सी.) रामानुजगंज एवं जूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग रामानुजगंज के द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्थायी वारंटी की तलाशी व गिरफ्तारी हेतु टीम गठन कर दिनांक 06/02/2023 को प्रकरण के फरार आरोपी स्थायी वारांटी छोटा विकास उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर दिनांक 07/02/2023 को माननीय न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया है।
    विदित हो कि छोटा विकास उर्फ गुड्डू के विरूद्ध झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिले के थाना रंका, थाना धुरकी, थाना बरडीहा तथा थाना चैनपुर में करीब 41 नक्सली प्रकरण दर्ज हैं। उक्त प्रकरण के फरार आरोपी स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी चलगली उनि के. पी. सिंह, सउनि नेतराम पैकरा, प्रधान आर. फूलचन्द पलांगे, प्र. आर. विजय गुप्ता, आर. चमनू राम आर. कांशी राम भगत व आर. मनबोध मरकाम का सक्रिय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button