छत्तीसगढ़बलरामपुर

दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत,,,ग्राम नवकी के सरपंच हुए गंभीर रूप से घायल…

राजपुर। एन एच् 343 मुख्य मार्ग पर आज शाम 6 बजे राजपुर सरगुजा सर्विस स्टेशन के सामने दो बाईकों में जोरदार भिड़ंत हो गई दोनों बाइक सवार एक ही ओर से आ रहे थे ग्राम लोधी के दो युवकों ने ग्राम नवकी के सरपंच की बाइक को पीछे से जबरजस्त ठोकर मार दी जिसे ग्राम नवकी की सरपंच गंभीर अवस्था में राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सरपंच को प्राइवेट वाहन से अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया है।दरअसल ग्राम नवकी के सरपंच गौरी शंकर नेताम पिता उम्र 38 वर्ष वे नवकी से राजपुर की ओर आ रहे थे तभी पीछे से बरियों से लोधी की ओर जा रहे आनंद तिर्की पिता कईला तिर्की उम्र 23 वर्ष एवं तेजनाथ खलखो पिता महदई राम उम्र 24 वर्ष दोनों ही साइन वाहन से बरियों से आ रहे थे ओर दोंनो युवाओं ने पीछे की ओर से ग्राम नवकी सरपंच गौरीशंकर नेताम को जोरदार टक्कर मार दी जिसे गंभीर राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राइवेट वाहन से लाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने निगरानी में गंभीर अवस्था में घायल सरपंच को अंबिकापुर के लिए रेफर कराई है। इधर ग्राम नवकी वासियों को सूचना मिलते ही जनपद सदस्य लोकेश्वर सांडिल्य,बगाडी सरपंच रवि प्रताप मरावी,नवकी उपसरपंच ज्ञानानंद, पूर्व जनपद अध्यक्ष शिव सांडिल्य एवं भारी संख्या में ग्राम वासियों को सूचना मिलते ही पहुंचे थे।

राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शाम 6 बजे ग्राम नवकी के सरपंच गौरी शंकर नेताम की प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों का 15 मिनट तक परिजनों ने इंतजार कर डॉक्टर को निवास रूम से बुलवा कर लाया जिसके बाद प्राथमिक उपचार जारी हुआ।
आज शाम 6:00 बजे प्राथमिक उपचार के दौरान लाइट कटने से छाया अंधेरा फिर लाइट आने के बाद ही प्राथमिक उपचार प्रारंभ हुआ।

Related Articles

Back to top button