राजपुर। शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत ग्राम पंचायत धंधापुर के हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश आदिवासी कांग्रेस सचिव श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने कहा की स्कूलों में छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति हो एवं उन्हें स्कूल आने जाने में सहूलियत हो इसके लिए उन्हें शासन द्वारा साइकिल दिया जा रहा है।प्रत्येक छात्राएं समय पर स्कूल आए और मन लगाकर पढ़ाई करें एवं अच्छे पदों पर पहुंचकर अपने माता-पिता व स्कूल सहित अपने गांव का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल में अहाता निर्माण एवं पीने के पानी के लिए बोर खनन की मांग की जिसे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने अपने मद से अहाता निर्माण एवं बोर खनन के लिए राशि देने की घोषणा की है।इस दौरान 58 छात्राओं को साइकल वितरण किया गया। कार्यक्रम में सरपंच सुलेरो बाई कनीलाल जायसवाल राम अयोध्या सिंह चंद्र यादव व स्कूल के प्राचार्य श्री सोनी एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।