ग्राम पंचायत गम्हरिया में नवीन संग्रहण केंद्र एवं धर्म कांटा का उद्घाटन कांग्रेस नेता जसवंत सिंह, जिला विपणन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा तहसीलदार विनीत सिंह के उपस्थिति में पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
जिला विपणन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि ढकवा के बाद जिले का यह दूसरा संग्रहण केंद्र है जो करीब 20 एकड़ में फैला है यहां 3 लाख क्विंटल धान का संग्रहण किया जा सकता है। यहां पर रामचंद्रपुर, वाड्रफनगर समितियों का धान संग्रहित किया जाएगा वहीं बलरामपुर क्षेत्र के कुछ समितियों का धान यहीं पर संग्रहित होगा। कांग्रेस नेता जसवंत सिंह ने कहा कि ग्राम गम्हरिया में धान संग्रहण केंद्र खुलने से कई लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं अब वाड्रफनगर एवं रामानुजगंज क्षेत्र की समितियों को परिवहन करना ज्यादा आसान रहेगा। इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह कांग्रेस जोन प्रभारी दिलीप गुप्ता, नौशाद आलम मंजर अंसारी, इंतखाब अंसारी, बंशीधर सिंह, जमुना सागर सिंह, हरि सिंह, नागेश्वर सिंह, साधु चरण यादव कामेश्वर यादव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।