राजपुर। नगर पंचायत में सीएमओ की पदस्थापना को लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। नगर पंचायत के पार्षदों ने अनुविभागीय अधिकारी राजपुर को ज्ञापन सौंप नगर पंचायत कार्यालय में सीएमओ की पदस्थापना की मांग की है।
इस संबंध में कांग्रेस पार्षदों ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा है कि नगर पंचायत राजपुर में स्थाई मुख्य नगरपालिका अधिकारी की पदस्थापना लगभग 1 माह से नहीं होने के कारण शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है तथा वार्ड के पार्षद भी वार्ड की समस्याओं को दूर नहीं कर पा रहे हैं।कांग्रेस पार्षदों ने अनुविभागीय अधिकारी से कहा कि 4 दिन के अंदर स्थाई मुख्य नगरपालिका अधिकारी की पदस्थापना किया जाए ताकि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन एवं वार्ड की समस्या दूर हो सके नहीं तो सभी कांग्रेस के पार्षद आमरण अनशन करने हेतु नगर पंचायत के सामने बैठने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस के पार्षद पूरन चंद जायसवाल खोरेन खलखो तरुण कांति केरकेट्टा अनीता कश्यप राहुल भारती एवं शिव प्रसाद उपस्थित थे।