क्राइमछत्तीसगढ़बलरामपुर

नशीली सिरफ बेचने के फिराक में तलाश रहा था ग्राहक,,,जानकारी लगते ही चढ़ा पुलिस के हत्थे…

राजपुर।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
      जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बकसपुर निवासी रवि शंकर उर्फ भोला तिवारी अपने पास मादक पदार्थ कफ सिरप एवं टेबलेट रखकर बकसपुर रोड़ में अंग्रेजी शराब दुकान के पास खड़ा होकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है।सूचना पाते ही राजपुर पुलिस इसकी सूचना तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 3-3 नग कफ
सिरफ Es KuF कुल 06 नग प्रत्येक नग 100 एमएल का तथा Anzilum कंपनी का Alprazolam टेबलेट आईपी 0.5 एमजी का 15 नग बरामद हुआ। कफ सिरफ में Codeine Phosphate तथा टेबलेट में Alprazolam
नारकोटिक्स घटक नामक तत्व मौजूद होना पाया गया।प्राप्त मादक पदार्थ में से 02 नग कफ सिरफ एवं कुल 15 नग टेबलेट पृथक-पृथक सेम्पल नमूना तथा शेष माल 04 नग कफ सिरफ अलग-अलग 03 पैकेट में जप्त किया गया।
      पुलिस ने आरोपी रविशंकर उर्फ भोला तिवारी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
        इस पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह,उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, आरक्षक राजेश तिर्की, पंकज पोर्ते, राजू कुजूर, नरेन्द्र कश्यप, सुनील कुमार तिर्की महिला आरक्षक अनुपमा कपूर सक्रिय थे।

Related Articles

Back to top button