छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़
निकाय उप चुनाव में युवा और बुजुर्ग में दिखा उत्साह,कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से पहुंच रहे लोग…
मनेन्द्रगढ़-निकाय उप चुनाव में युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा पहली बार कर रहे मतदान में दिखा भारी उत्साह। युवाओं के लिए चुनाव दल ने सेल्फी जोन तो नहीं बनाया है, इसके बावजूद युवाओ में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। वही 90 साल के कई बुजुर्गों महिलाएं भी मतदान के लिए पहुँची जिसके लिए चुनाव दल ने वीलचेयर की व्यवस्था की गई थी निकाय उप चुनाव में युवाओं व बुजुर्गों में उत्साह देखते ही बनता है ।