छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

निजात अभियान के तहत खडगवां पुलिस की कार्यवाही, अवैध अंगेजी शराब विक्रेता से अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता…

एमसीबी। जिले के पुलिस अधीक्षक टी. आर. कोशिमा के निर्देश पर जुआ, शराब एवं अवैध कार्यों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने जिले के सभी थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया है. इसी के तहत खड़गवां पुलिस ने लगातार अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के मकशद से कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला की रामलाल केशरवानी निवासी 20 नम्बर खडगवा का अपनी मोटर सायकल हीरो स्पलेन्डर में अवैध मध्य प्रदेश से अंग्रेजी शराब एक सफेद बोरा के अंदर रखकर अपने मोटर सायकल से ब्रिकी करने शिवपुर की तरफ बरदर रास्ते से जाने वाला है की सुचना पर खड़गवां थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा एक टीम बनाकर मुखबिर के बताए रास्ते मे तैनात किया गया। इसी दौरान ग्राम बरदर डेम के पास रोड मे मध्य प्रदेश का अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाले आरोपी रामलाल केशरवानी पिता स्व० झल्लर प्रसाद केशरवानी उम्र 54 साल सा० खडगवा 20 नम्बर थाना खडगवा जिला एमसीबी को पकड़कर उसके कब्जे से दो पेटी अवैध अंग्रजी शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव प्रत्येक पाव में 180 एम. एल शराब कुल 100 पाव कुल शराब 18 लीटर कीमती लगभग दस हजार एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमाक सी. जी 16 सी.बी 0238 को बरामद कर जप्ती कार्यवाही किया गया. आरोपी रामलाल केशरवानी को धारा 34 (2), 46.59 (क) आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि ओमप्रकाश जायसवाल, आरक्षक धर्मेन्द्र पटेल, रवि शर्मा, मोहम्मद आजाद, हरीश शर्मा, सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button