बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत आबकारी एक्ट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखों रुपये का शराब जप्त करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई थी।
जानकारी के अनुसार रामानुजगंज पुलिस को जानकारी मिली थी कि अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है।पुलिस ने रामानुजगंज अंतर राज्यीय कनहर बैरियर पर चेकिंग के दौरान अवैध परिवहन करते हुए धारा 342 (2) आबकारी एक्ट के तहत गोवा स्प्रिट
स्मूथ व्हिस्की 180ml के 691 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 पाव भरी हुई थी 5970.24 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी थी जिसकी अनुमानित 13 लाख रुपए बताई जा रही है।रामानुजगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस शराब को पकड़ने में सफलता हासिल की थी जिसे न्यायालय के आदेश 21/09/2021 को पालन करते हुए रामानुजगंज
थाना प्रभारी राजेश खलखो एसआई मनोज सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ दिनांक 9/10/2021 न्यायालय के आदेश पर एक पेटी स्वच्छ नमूना रखकर न्यायाधीश अजय कुमार खाखा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामानुजगंज की उपस्थिति में जेसीबी से गड्ढा खोदकर 687 पेटी अंग्रेजी गोवा इस्प्रिट स्मूथ व व्हिस्की शराब की 32976 पव्वा की बोतल को थाना परिसर रामानुजगंज में गड्ढा खोदकर जेसीबी के माध्यम से शराब की बोतलों को नष्ट किया गया।
https://youtu.be/AXDvWD6xC0U