बलरामपुर। जिले में संचालित पंजाब नेशनल बैंक के हितग्राहियों को अपना पैसा निकालने के लिए भारी जद्दोजहद करना पढ़ रहा है। हितग्राहियों को अपना पैसा निकालने के लिए 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर बलरामपुर जाना पड़ रहा है।
मंगलवार को ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जहां अपना पैसा निकालने के लिए बारिश के बीच एक पिकअप में त्रिपाल ढक कर दर्जनों हितग्राही बलरामपुर जिले में संचालित पंजाब नेशनल बैंक जाते दिखे।
समस्या बलरामपुर जिले मे स्थापित पंजाब नेशनल बैंक का है जिसके द्वारा जिले के 6 विकास खंड राजपुर वाड्रफनगर कुसमी शंकरगढ़ रामचंदरपुर बलरामपुर के सभी ग्राम पंचायतो में लाखो की संख्या मे खाता खोला गया लेकिन आज भी पंजाब नेशनल बैंक का केवल एक ब्रांच बलरामपुर में है।शासन की सभी योजनाओं का पैसा 60 से 70 वर्ष के बुजुर्ग जिनका पेंशन पैसा उक्त बैंक मे जा रहा है ऐसे ऐसे बुजुर्ग है जिनको सालो से पेंशन राशि नही मिली है। चेक कराने पर पता चल रहा है की उनकी राशि पंजाब नेशनल बैंक मे गया है जिसको निकालने के लिए इन बुजुर्गो खाता धारको को 80 से 100 किलोमीटर की दुरी तय कर बलरामपुर जाकर लाइन लगना पड़ रहा है जिससे लोगो को इतनी दूर जाकर पैसे निकालने मे पूरा दिन लग जा रहा है। इस बैंक मे लोगो को कोरोना काल मे दिया गया आर्थिक मदद 1500 साथ मे उज्ज्वल योजना की राशि 2000 सहित कई लोगो का छात्रवृति इस बैंक मे जा रहा है।हितग्राही अपना पैसा निकालने के लिए इतनी दुरी तय कर दिन भर बर्बाद करके अपना पैसा निकलना पड़ रहा है।एक तरफ बैंक मैनेजर ने अपने दलालो को आईडी देकर बलरामपुर मे 3 -4 जगह अपने बैंक का काम प्राइवेट लोगो से करा रहा है।ये दुकानदार एक लोगो का लिंक करने या पैसा आहरण करने पर 200 से 300 रूपये लेते है।बलरामपुर जिले में मात्र एक शाखा होने से पुरे जिले की जनता परेशान है।
इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता ने इस मुद्दे को उठाया तो बैंक प्रबंधन द्वारा कहा गया कि राजपुर व बरियो व अन्य ब्लाकों मे आईडी देकर लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से व्यवस्था बनाएंगे।परंतु आज पर्यन्त तक इस पर कोई पहल नही की गई केवल आश्वाशन रह गया है।सांसद प्रतिनिधि ने मांग की है कि या तो ये जिले में सभी ब्लाक मुख्यालयों मे अपना ब्रांच बढ़ाये या आईडी देकर लोगो को उनके क्षेत्र मे सुविधा दे अन्यथा पंजाब नेशनल बैंक मे जितना हितग्राही खाता धारक है उसके हितग्राहियो व खाता धारको के दूसरे खाता मे पैसा ट्रांसफर कर पंजाब नेशनल बैंक को हमारे जिला मे बंद करे।
https://youtu.be/xdc0O0txf8U