बलरामपुर। मामला बलरामपुर जिले के थाना त्रिकुंडा की है जहाँ समूह के पैसे को लेकर अपने ही पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि दिनांक 28/09/2022 को संजय मानिकपुरी थाना त्रिकुण्डा आकर अपनी पत्नि की मृत्यु की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव पंचनामा की कार्यवाही की गई थी। पंचनामा में मृतिका रुकमणी की मृत्यु अज्ञात कारणों से होना पाये जाने पर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वाड्रफनगर भेजकर पीएम कराया गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अभिषेक झा द्वारा मृतिका की मृत्यु के कारणों की जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।चिकित्सक के पीएम रिपोर्ट में मृतिका से मृत्यु पूर्व चेहरे के आसपास सूजन, नसों में उभार होना, बिना पचा हुआ भोजन पेट में पाया जाना नाक एवं मुंह में झाग होना तथा जीभ का नीला रंग होना पाया गया।पुलिस ने मृतिका की हत्या किये जाने की आशंका पर थाना त्रिकुण्डा में अपराध पंजीबद्ध कर संजय मानिकपुरी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने समूह से 70000 रूपये कर्ज पर लेने एवं किश्त हेतु पैसा की बात को लेकर विवाद होने से अपने हाथ की हथेलियों से मृतिका के नाक एवं मुंह को दबाकर हत्या करना स्वीकार किया एवं मृतिका की मृत्यु की झूठी कहानी पुलिस एवं परिवार वालों को बताया जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सतीश सहारे प्रधान आरक्षक कृष्णा प्रसाद गुप्ता प्रधान आरक्षक प्रांजुल कश्यप आरक्षक कुंजल सिंह आरक्षक नंदकेश्वर पैकरा शामिल थे।