शंकरगढ़। पत्नी की हत्या के मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने तीन दिनों के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के बंधन राम पिता स्व घुरसाय 55 वर्ष निवासी घंघरि थाना लुंड्रा अपनी लड़की प्रमिला बाई की शादी देवसरा खुर्द निवासी करम साय के साथ किया था। बंधन राम 21 अक्टूबर को जब अपनी लड़की प्रमिला बाई के घर देवसरा खुर्द पहुंचा तो देखा कि प्रमिला बाई का शव घर में पड़ा था एवं सिर हाथ व पैर में चोट के निशान था प्रमिला का पति करम साय घटना वाली रात से ही घर से फरार था जिसके बाद उसने इसकी सूचना शंकरगढ़ पुलिस को दी। सूचना पाते ही शंकरगढ़ पुलिस ने अपराध कायम कर इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए उनके दिशा निर्देश पर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन पर शंकरगढ़ थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने टीम गठित कर आरोपी की पता साजी कर 3 दिवस के अंदर आरोपी करम साय पिता शंकर राम 30 वर्ष निवासी देवसरा खुर्द को जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी प्रमिला बाई के साथ खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया था जिससे आक्रोशित होकर वह अपने घर में रखे टांगी से पत्नी के सिर हाथ पैर में वार कर दिया एवं पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस पूरे कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी शंकरगढ़ थाना प्रभारी अमित गुप्ता प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह महिला प्रधान आरक्षक उर्मिला लहरें प्रधान आरक्षक प्रवीण चौहान आरक्षक आशीष तिग्गा शैलेंद्र तिवारी रूपेश गुप्ता कमल देव कुजूर सक्रिय थे।