राजपुर। जानवरो की खरीद कर उसे झारखण्ड के बूचड़ खाना ले जाकर बेचने का काम करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जगन राम पिता सुठन राम जाति नगेशिया उम्र 36 वर्ष अमदरी निवासी ने 21 जनवरी को थाना में एक लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 21.01.2022 दिन शुक्रवार को गांव में था तभी फोन द्वारा पता चला की शाम करीब 6 बजे गांव के किनारे-किनारे 02 व्यक्ति 03 नग भैस भैंसी को कुरता पूर्वक मारपीट करते हुये ले जा रहे है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।सूचना पर पुलिस ने स्टाफ के साथ ग्राम अमदरी पहुँच कर तस्दीक किया तो गांव वाले भैसा ले जाने वाले को रोके थे। दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछे तो वे दोनों अपना नाम मंगल साय ग्राम सिंगचौरा एवं लिंगन ग्राम परसागुड़ी को होना बताये और जानवर खरीद बिक्री का काम करना बताये तथा 03 नग भैंस भैंसी को बूचड़ खाना कटिंग हेतु झारखण्ड राज्य ले जाना बताये।जिसके बाद पुलिस ने मामले कि जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी एवं उनके मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के निर्देश पर टीम रवाना होकर आरोपीगण से जब पूछताछ किया गया तो उन्होंने जानवर खरीद बिक्री का काम करना तथा कटिंग हेतु झारखण्ड राज्य बूचड़ खाना ले जाना बताया।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मंगल साय व लिगल के विरूद्ध छ.ग. कृषक पशु परि अधि 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशु कुरता अधि. 1960 की धारा 11 (ध) गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि नीलमणी कुजूर शशिशेखर तिवारी, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, लखेश्वर पैकरा, पवन सिंह, बिजेन्द्र भगत, चालक आरक्षक अजय टोप्पो शामिल रहे।