राजपुर। पस्ता थाना प्रभारी सड़क हादसे में घायल हो गए हैं उन्हें चेहरे हाथ एवं शरीर के अन्य जगहों पर छोटे आई है।
होली पर्व के दूसरे दिन पुलिस परिवार होली मनाती है इस दौरान सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी बलरामपुर पुलिस मुख्यालय में जाकर होली मनाते हैं। पस्ता थाना प्रभारी राजकुमार कश्यप भी इस मौके पर सुबह ही बलरामपुर पहुंचे एवं उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ होली खेल कर वापस पस्ता पहुंचे जिसके उपरांत वे पस्ता थाना से अपनी स्कूटी से अपने निवास पुराने थाना भवन की ओर जा रहे थे तभी पस्ता में स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर पड़े। स्कूटी से गिरने पर उनके चेहरे हाथ पैर एवं शरीर के अन्य जगहों पर चोटे आई है दुर्घटना पश्चात पस्ता पुलिस उन्हें राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार हेतु लाया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात उन्हें अंबिकापुर उपचार हेतु ले गए।बताया जा रहा है कि पस्ता थाना प्रभारी श्री कश्यप बीपी के मरीज है और उन्होंने सुबह से अपनी बीपी की दवाइयाँ नहीं ली थी इस कारण अंदेशा जताया जा रहा है कि उन्हें चक्कर आ गया होगा और वे स्कूटी से लड़खड़ा कर गिर पड़े।