राजपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा द्वारा मोर आवास और मोर अधिकार योजना के तहत सामरी विधानसभा स्तरीय 20 फरवरी को राजपुर में विधायक आवास का घेराव किया जाएगा। इसको लेकर के स्थानीय विश्राम गृह में भाजपा विधान सभा कोर समिति की बैठक का आयोजन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा जिला बलरामपुर प्रभारी अखिलेश सोनी सरगुजा संभाग प्रभारी मोर आवास मोर अधिकार भारत सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल के अध्यक्षता में किया गया।
बैठक के दौरान जिला प्रभारी अखिलेश सिंह द्वारा 24 बिंदु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम बूथ पर पार्टी द्वारा निर्देशित 24 बिंदु के सिद्धांतों को इमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे तो निश्चित ही सामरी विधानसभा के हर बूथ पर विजय प्राप्त करेंगे इसके लिए सभी शक्ति केंद्र के प्रभारियों को पूर्ण जवाबदारी देना होगा।अपने प्रथम इकाई ग्राम एवं बूथ को मजबूती प्रदान करने के लिए मंडल एवं जिला पदाधिकारियों को इसके लिए जवाबदारी देना होगा और बैठक का दौर हम शक्ति केंद्र एवं बूथ पर करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे। मोर आवास मोर अधिकार के संभाग के प्रभारी भारत सिंह सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भूपेश सरकार ने प्रदेशभर के लाखों गरीबों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर कांग्रेस सरकार की असली चेहरा उजागर करें। मोर आवास मोर अधिकार योजना को लोगों तक पहुंचाएं और अपनी सरकार आने पर ऐसे लोग जो वंचित रह गए हैं उन्हें प्राथमिकता देते हुए उनके घर पक्के के मकान के सपनों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरा करेगी और अभी जो वंचित रह गए हैं उनके लिए हम बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं इसके लिए हर मंडल स्तर पर बैठक का आयोजन कर राजपुर में विधायक आवास का घेराव करेंगे जिसके लिए विधानसभा सामरी के प्रत्येक मंडल से लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति हो ऐसा आप सभी प्रयास करें और विधायक आवास घेराव को सफल बनाएं।
बैठक में जिला महामंत्री संजय सिंह पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बलरामपुर प्रभारी मनोज गुप्ता आनंद जायसवाल, मुकेश गुप्ता,अनिल तिवारी, शिव शंकर मरावी धर्मपाल जयसवाल मनोज बंसल संतोष पांडे प्यारेलाल जयसवाल संजय जायसवाल दिनेश पैकरा, जगवंशी यादव आर्यन जयसवाल गौरव उपाध्याय उपस्थित थे।