बलरामपुर। राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार प्राकृतिक आपदा तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एनडीआरएफ व नगर सेना की टीम द्वारा वन वाटिका रामानुजगंज में मॉकड्रिक किया गया, इस दौरान ड्रम रपट, मोटर बोट के माध्यम से जान-माल के बचाव के साथ ही डूबते हुए व्यक्तियों को गोताखोरों द्वारा पानी के नीचे से ढुंढ कर निकाला गया।
मॉकड्रिल के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री प्रशांत कतलम, संयुक्त कलेक्टर व आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी श्री आर.एन.पाण्डेय, जिला सेनानी नगर सेना श्री एन. खलखो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक कुमार निकुंज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नारद सूर्यवंशी, तहसीलदार श्री विष्णु गुप्ता, बलरामपुर नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित गुप्ता, रामानुजगंज नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक एक्का सहित आमजन उपस्थित रहे।
स्कॉट एवं गाईड के तहत् तृतीय सोपान प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ…
बलरामपुर। जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर के निर्देशन में 3 नवम्बर को भारत स्काउट गाईड्स के द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में तृतीय सोपान प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विकासखण्डों से आये स्काउट्स एवं गाईड्स के प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया, प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री बंधेश्वर सिंह उपस्थित थे। उन्होंने स्काउट्स एवं गाईड्स प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो कुछ भी आप सीखेंगे उसे अपने जीवन मे आत्मसात कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। कार्यक्रम में प्रशिक्षण के संचालक श्री जयपाल विश्वकर्मा, श्री अरूण पटेल, श्रीमती सोनिया ओयमा, श्रीमती सुमित्रा, श्री अम्बेश्वर, श्री आशिष पटेल उपस्थित रहे।