प्राचार्य का निलंबन का छात्र छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन निलंबन हटाने की की मांग
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आर .बी.सोनवाने को उच्च शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया जिसके बाद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य के पक्ष में धरने पर बैठ गए छात्र छात्राओं का कहना है की गलत आरोप लगाकर प्राचार्य को निलंबित किया गया है छात्र छात्राओं ने जांच टीम पर आरोप लगाते हुए कहा है ।
कि जब यह टीम जांच में आई थी तो एक पक्ष की बात उनके द्वारा सुनी और हम लोगों की बात नहीं सुनी गई और प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया हम लोगों की मांग है की प्राचार्य का निलंबन वापस लेना पड़ेगा नहीं तो हम छात्र-छात्राएं इससे भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे वही एसडीएम गौतम सिंह एवं जनभागीदारी अध्यक्ष अशोक जयसवाल महाविद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं को समझाइश दी है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर एक टीम गठित कर फिर से जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी तब छात्र-छात्राओं ने आज का अपना धरना प्रदर्शन एसडीएम रामानुजगंज को ज्ञापन सौंपकर समाप्त किया वही उन्होंने एसडीएम रामानुजगंज को कहा है कि जब तक प्रचार करने लंबन समाप्त नहीं होता तब तक किया धरना प्रदर्शन चलता ।
महाविद्यालय के प्रोफेसरों ने किया पेन डाउन
तो वहीं दूसरी ओर प्राचार्य के समर्थन में महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर एवं स्टाफ आज दिनभर पेन डाउन कर शासकीय एवं अन्य कार्य का बहिष्कार कर किया
दिन भर महाविद्यालय के काम प्रभावित रहे किसी प्रकार की कोई भी काम महाविद्यालय में आज नहीं हुआ वही कॉलेज परिसर के प्रोफेसरों का कहना है कि जांच टीम निष्पक्ष होकर जांच नहीं कही गई है जांच टीम के द्वारा जाट पत्र लाया गया था उसमें बकायदा हम लोगों ने साफ-साफ लिखे थे फिर भी हमारी बातों को बिना देखें एवं अनसुना करते हुए एक पक्षीय करवाई की गई है