प्रेसवार्ता में कांग्रेसी नेताओ ने केंद्र सरकार मोदीं पर साधा निशाना “केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है – हरियर यादाव”
रामानुजगंज मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश में प्रदेश के प्रत्येक जिलों में इस प्रेस वार्ता को आयोजन किया गया है। इस प्रेस वार्ता का मुख्य एजेंडा केंद्र की मोदी की सरकार विपक्ष की आवाज को दबाकर लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है।
उक्त बातें आज प्रेसवार्ता में हरियर यादाव ने कहा। विदित हो कि कांग्रेस के शिर्ष नेता राहुल गांधी को हुए दो साल की सजा और संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर शिर्ष नेतृत्व के आह्वान पर जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा रामानुजगंज के रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता रखा गया था।
जहां प्रेसवार्ता के प्रभारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्षने कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी बात रखी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कैसे केंद्र की मोदी सरकार देश में लोकतंत्र की कुचलने का काम कर रही है उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के जिस भाषण को लेकर गुजरात के न्यायालय में शिकायत किया गया था उस शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत वापस ले लिया गया था। लेकिन जैसे ही राहुल गांधी ने संसद में अडाणी के काले पैसों को लेकर सवाल उठाए उसके बाद शिकायतकर्ता को दबाव में लेकर उक्त मामले को फिर से खुलवाया गया और इतना ही नहीं न्यायालय के फैसले के तुरंत बाद चौबीस घंटे के अंदर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दिया गया। उन्होंने ने बताया कि हमारी पार्टी गांव गलीयों से लेकर पूरे देश में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लडे़गी और जितेगी भी। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार कैसे ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस शासित राज्यों के कांग्रेस नेताओं पर छापेमारी करवा रही है पूर्व विधायक ने मोदी सरकार के विरुद्ध और बहुत सारी जानकारियां प्रेसवार्ता में रखी। उनके साथ प्रेसवार्ता में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षमधु गुप्ता, के साथ साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पत्रकारगण मौजूद थे।