छत्तीसगढ़बलरामपुर

बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,,,रोजगार सहायकों के मानदेय में वृद्धि एवं वनाधिकार समन्वयकों को स्वेच्छा अनुदान राशि देने की माँग…

राजपुर। मुख्यमंत्री के जशपुर प्रवास के दौरान रोजगार सहायकों के मानदेय में वृद्धि करने एवं वनाधिकार समन्वयकों को स्वेच्छा अनुदान की राशि स्वीकृत करने बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने ज्ञापन सौंपा है।
     मुख्यमंत्री के जशपुर भ्रमण के दौरान बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने रोजगार सहायकों के मानदेय में वृद्धि को लेकर दिए गए ज्ञापन में कहा कि रोजगार सहायकों का मानदेय बहुत कम है एवं मेठ लोगों का भी मानदेय बहुत कम है। जिस कारण से इनके जीवन निर्वाह में बहुत कठीनाई हो रही है।उन्होंने मुख्यमंत्री से पंचायत विभाग के रोजगार सहायकों एवं मेठों के मानदेय में सम्मान जनक वृद्धि करने की माँग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।


      वहीँ बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मरकाम ने जीवनदान समाज सेवी संस्था जिला बलरामपुर में कार्यरत प्रत्येक समन्वयकों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान कोष से दस-दस हजार रुपये देने की मांग की हैं।जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मरकाम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम में एक वनअधिकार समन्वयक की नियुक्ति स्वयं सेवी के तहत् नियुक्त किया गया हैं। जिसका कार्य ग्रामीणों के वन अधिकार पत्रक बनवाने में सहयोग करना, वन अधिकार पत्रक की फार्म भराने से सहयोग कराना वनअधिकार प्रक्रिया को ग्रामीणों को समझाना तथा शासन के योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराना है।ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से वन अधिकार समन्वयकों जो कि अभी स्वयं सेवी के तहत कार्य कर रहे है मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान कोष से प्रत्येक समन्वयक को दस दस हजार रूपये राशि प्रदान करने की माँग की है।उन्होंने 242 लोगो की सूची सौंपी है।

Related Articles

Back to top button