राजपुर। पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मेें शंकरगढ़ पुलिस असमाजिक एवं अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में थाना क्षेत्र में चोरी कर बेचने वाले चोर पर कार्यवाही करने में शंकरगढ़ पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में ग्राम इंदाकोन निवासी अमरजीत तिर्की के घर में रखा बिजली मोटर पंप किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी शंकरगढ़ हेमंत कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा दो संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम श्यामलाल अगरिया, रामलाल नगरिया ग्राम इंदाकोन का होना बताया गया। जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके कब्जे से बिजली मोटर पंप बरामद किया गया उक्त मोटर पंप के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त सामान चोरी का होना बताया गया। जिसे पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है। जप्तशुदा बिजली मोटर पंप की अनुमानित कीमत 15,000/- रूपये लगभग है । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
इस पूरे कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी शंकरगढ़ हेमंत कुमार अग्रवाल, प्रधान आरक्षक गोपाल राम, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह ठाकुर,आरक्षक प्रवीण कुमार चौहान, आरक्षक काशीनाथ भगत,आरक्षक प्रदीप मुंडा,आरक्षक लक्ष्मण प्रसाद सक्रिय योगदान रहा।