कोरियाछत्तीसगढ़

बेटियों ने किया जिले और शहर का नाम रौशन,10वीं की छात्रा अंजिला तो 12वीं की छात्रा दिशा सोनी बनी जिले में टॉप,विधायक गुलाब कमरो ने दी बधाई

कोरिया। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट आ गया है। जिले की बेटियों ने एक बार फिर से अपने जिले और शहर का नाम रौशन करते हुवे दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में बाजी मारी है। जिससे पूरे जिले में हर्ष की लहर है। इस मौके पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि जहां बेटियां पढ़ेंगी,वहां विकास भी बढ़ेगा।

आपको बता दे कि जनकपुर की रहने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा अंजिला कुशवाहा पिता दुर्गा कुशवाहा ने 96.83 प्रतिशत अंकों के साथ कोरिया जिले में पहला और प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना 10वां रैंक हासिल किया है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। छात्रा अंजिला के पिता किराना व्यवसायी करते हैं। छात्रा अंजिला ने कहा की वह डॉक्टर बनना चाहती है। वहीं दिशा सोनी शासकीय कन्या गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़ कक्षा 12वीं की छात्रा है दिशा सोनी पिता रामदास सोनी ने 92.20 अंक अर्जित कर हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में जिले में पहला स्थान हासिल कर मनेन्द्रगढ़ का नाम रौशन किया है। दिशा ने अपनी सफलता का पहला श्रेय अपने भाई सुधांशु एवं इसके बाद अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया। छात्रा दिशा ने कहा कि भविष्य में वह सीए बनना चाहती है और इसके लिए वह अभी से तैयारी में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button