राजपुर। नेशनल हाईवे 343 में राजपुर महुआपारा स्थित व्यवहार न्यायालय के सामने भीषण सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया।
घटना रविवार की शाम 8:00 बजे की है जहां बजाज सिटी 100 क्रमांक CG15CY3286 में बाइक सवार युवक कर्रा जुनापारा निवासी 20 वर्षीय मनदीप मिंज पिता श्रीप्रसाद राम मोबाईल बनवाने राजपुर आया था घर वापस जाने के दौरान सामने से आ रही ट्रक वाहन क्रमांक CG15A5153 के लाइट के कारण व्यवहार न्यायालय के सामने लगी बैरिकेट्स को नहीं देख पाया और सीधे ट्रक से जा टकराया। घटना में युवक की सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने ट्रक चालक पचावल बलरामपुर निवासी बबलू प्रसाद को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया है।
व्यवहार न्यायालय के सामने न्यायालय में आने जाने वालों की भीड़ एवं दुकाने स्थित होने के कारण यातायात सुरक्षा को मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा तीन बैरिकेट्स लगाए गए हैं। जहां पर बैरिकेड लगाए गए हैं वहां पर न तो पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था है और न ही बैरिकेट्स में रेडियम लगे है जिसके कारण आने जाने वाहन चालकों को सामने से आ रही वाहनों के लाइट के कारण बैरिकेट्स नहीं दिख पाता और दुर्घटना के शिकार हो जाते है।
नगर पंचायत की भी लरवाही :-
नगर पंचायत के मुख्य मार्ग के अलावे समस्त वार्डो में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा सड़क लाइट की व्यवस्था की जाती है परंतु नगर पंचायत के समीप व्यवहार न्यायालय स्थित होने के बावजूद न्यायालय के सामने सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नही की गई है जो दुर्घटना की भी कारण बनी। अगर सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होती तो वाहन चालक को सड़क पर लगे बेरिकेड्स आसानी से देख पता और दुर्घटना से बच सकता था।