छत्तीसगढ़बलरामपुर

मवेशी तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार,,,

राजपुर। पुलिस ने मवेशी तस्कर के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
    पुलिस ने बताया कि 25 मार्च को प्रार्थी पवन यादव पिता रामाशंकर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम नवकी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24 मार्च को अपने रिश्तेदारी ग्राम परसा से घर आ रहा था तभी चौक में गांव के शिव बालक सिंह व भरत सिंह खड़े थे उन्हें देखकर मैं भी रूककर बात करने लगा।रात करीब 11.30 बजे बिना नं. टाटा मैजिक राजपुर की तरफ आ रहा था। इतना रात को कौन है सोचकर हमलोग गाड़ी को रूकवाये पूछने पर टाटा मैजिक का चालक अपना नाम देवपाल मानिकपुरी बताया। पीछे गाड़ी में जाकर देखे तो 03 नग भैंस लोड था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब चालक से उक्त मवेशियों से संबंधित दस्तावेज की मांग करने पर चालक के पास कोई दस्तावेज नही मिला।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी देवपाल मानिकपुरी पिता देवशरण दास जाति पनिका उम्र 27 वर्ष साकिन गोरता थाना लखनपुर जिला सरगुजा के खिलाफ धारा छ.ग. कृ. पशु परि 2004 की धारा 4,6,पशु क्रूरता अधि. 1960 की धारा 11 (घ) पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
       इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, दीपचंद्र सिंह, वसंती खूंटे, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, लखेश्वर पैकरा, प्रताप टोप्पो, महिला आरक्षक श्यामपति भगत शामिल थे।

Related Articles

Back to top button