राजपुर। पुलिस ने सूचना पर गांजा बेचने के फिराक में ग्राहक खोज रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम भदार के राधेश्याम गुप्ता द्वारा मेन रोड़ से लगा घर के पास मादक पदार्थ गांजा ग्राहको को बेचने के लिये प्लासिटक के थैला में रखकर खड़ा है सूचना पर पुलिस ग्राम भदार संदेही के घर के पास पहुॅचा तो देखा कि राधेश्याम गुप्ता रोड किनारे अपने घर के सामने हाथ में एक प्लास्टिक का झोला रखा था। जिसमें मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह होने पर आरोपी से पुछताछ किया तो उसने गांजा रखना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी राधेश्याम गुप्ता पिता स्व. श्री हरीनारायण गुप्ता जाति कसोधन बनिया उम्र 39 वर्ष भदार निवासी के कब्जे से करीब 800 ग्राम प्लास्टिक के थैला में रखा था जिसका अनुमानित बाजारू किमती लगभग 4800 रूपये का है जिसे जप्त कर लिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 20 (बी)। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के निर्देश पर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के मार्गदर्शन में इस कार्यवाही में सउनि नीलमणी कुजूर, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, पंकज पोर्ते, आरक्षक पवन सिंह, नरेन्द्र कश्यप, प्रविण मिंज, रूपेश गुप्ता, चालक आरक्षक अजय टोप्पो महिला आरक्षक अनुपमा कपूर का सक्रिय योगदान रहा।