छत्तीसगढ़बलरामपुर

मानदेय बढ़ने पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर,,,रंग गुलाल के साथ एक दूसरे को मीठा खिलाकर जमकर नाचे…

राजपुर। भूपेश सरकार ने अपने आखिरी बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओं के मानदेय सहित कई बड़ी घोषणा के बाद लोगो मे खुशी देखी गई।मुख्यमंत्री भूपेश बधेल द्वारा बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी देखी गई। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने हड़ताली सभा पर पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराते हुए आंदोलन को समाप्त कराया।


     विगत नौ फरवरी से प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने अपनी मानदेय में वृद्धि सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। मुख्य्मंत्री भुपेश बघेल ने आज अपने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के वेतन वृद्धि की घोषण करते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। वेतन वृद्धि की खबर पाते ही हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर नाचे एवं एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने हमारे मांगों को माना इसके लिए वे उन्हें बहुत बहुत बधाई।उन्होंने हड़ताल समाप्त करते हुए काम पर लौटने की घोषणा भी की।इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश भगत सुनील सिंह चंदेल विद्यानंद दुबे कमला कांत पांडेय के साथ।हड़ताल पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे।
मानदेय में बढ़ोतरी होने पर किया खुशी का इजहार :-
       मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जैसे ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिकाओं ने ढोल नगाड़े रंग गुलाल के साथ ही एक दुसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया।


  जनप्रतिनिधियों ने मंच पर पहुँचकर दी बधाई :-   
  राजपुर के वन विभाग कार्यालय के सामने चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल समाज सेवी व प्रबंधक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी सहित पार्षद पूरन चंद जायसवाल ने मंच पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बधाई दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज अग्रवाल ने कहा की प्रदेश के मुख्य्मंत्री भुपेश बघेल के द्वारा लगातार लोक हित में निर्णय लिए जा रहे हैं साथ ही बजट में सभी वर्गो को ध्यान रखते हुए जनकल्याण कारी बजट पेश किया गया हैं वहीँ समाज सेवी व प्रबंधक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी ने भूपेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संघर्ष की जीत हुई है कुछ हद तक की माँग पूरी हुई है इसके लिए उन्हें बहुत बहुत बधाई।उन्होंने कहा कि बाकी अन्य संगठनों की माँगो को भी कांग्रेस की सरकार को पूरी करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button