बलरामपुर

मुआवजा प्रकरण को जल्द निपटाने के बदले 6500 रूपए की डिमांड प्रार्थी पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपराध पंजीबद्ध करने की लगाई गुहार

बलरामपुर जिले में प्राकृतिक आपदा से हुई पण्डो आदिवासी की मौत के मुआवजा प्रकरण को जल्द निपटाने के बदले 6500 रूपए की डिमांड की गई. इस मामले पर अब पण्डो परिवार ने बलरामपुर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कथित राजस्व अधिकारी के उपर FIR दर्ज करने कि मांग की है. पीड़ित परिवार को फोन करने वाले युवक ने मामले कि जानकारी किसी को नहीं देने के लिए कहा था साथ ही उसने अपने आप को राजस्व विभाग का अधिकारी बताते हुए पेटीएम या फोन पे के जरिए रिश्वत की रकम डालने की बात कही थी.
पीड़ित परिवार का कहना है

बलरामपुर जिले के टाटीआथर गांव में 17 अक्टूबर 2020 को सर्पदंश से मुनेश्वर पण्डो की मौत हो गई थी शासन प्रशासन की तरफ से प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए तक का मुआवजा राशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान किया जाता है. कल शाम मृतक मुनेश्वर पण्डो के बेटे शिवनाथ के पास मोबाइल नंबर- 9111995393 से फोन किया गया और पीड़ित परिवार से मृत्यु प्रमाणपत्र, पासबुक खाता नंबर व्हाट्स ऐप के माध्यम से मांग रहे हैं बोला कि पैसा जल्दी चढ़ा देंगे और फाइनल तैयार करने का 6500/- रूपए खाता नंबर में डालने के लिए बोला, फोन पे, पेटीएम के जरिए पैसा डालने के लिए बोला गया साथ ही कथित ठग ने रिश्वत के लिए जो खाता नंबर दिया वह बैंक खाता राजस्थान का है. मृतक के बेटे शिवनाथ ने इस पूरे बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली

भेजे गए मैसेज


खाता नंबर- 07258100015981
ifsc : BAR BOGARHIX
बडोदरा बैंक

प्रथिया ने लगाया आरोप विभाग के अधिकारियों की हो सकती है सांठगांठ

जिस प्रकार से मृतक के मुआवजा प्रकरण को निपटाने को लेकर परिजनों के पास फोन आया और रूपयों की डिमांड की गई इससे साफ जाहिर होता है कि ठगों के गिरोह ने विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर नाम, फोन नंबर सहित पूरी जानकारी एकत्रित कर लिया है. फोन करने वाले ठग ने बताया कि वह राजस्व मंडल रायपुर कार्यालय से बात कर रहा है. कथित ठग अफसर ने पैसा डालने के बाद मुआवजा का काम जल्द होने की गारंटी भी दी.

फूलकुंवर पण्डो, मृतक की पत्नी

Related Articles

Back to top button