बलरामपुरलोकार्पण

मुख्यमंत्री जिलेवासियों कोआज देंगे 160 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

बलरामपुर /प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 19 सितम्बर को बलरामपुर-रामानुजगंज जिलेवासियों की 160 करोड़ 46 लाख के विकास कार्यों की सौगात वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बलरामपुर जिले वासियों को देंगे
मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन/शिलान्यास किये जा रहे कार्यों में 2 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 1.160 किमी. जिला सुरजपुर के बलंगी बाजारपारा से मझौलीपारा मार्ग निर्माण, 11 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से बनने वाले जिला बलरामपुर से कैलाशपुर बस्ती से सोनडीह मार्ग निर्माण लम्बाई 8 किमी मीटर पुल-पुलिया सहित, 3 करोड़ 58 लाख की लागत से वाड्रफनगर, जनकपुर, बलंगी मार्ग पर कुल 12 किमी. उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 5 करोड़ 25 लाख की लागत से अंबिकापुर, धनवार, वाराणासी मार्ग पर 5.40 किमी का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 5 करोड़ 53 लाख की लागत से प्रतापपुर, सेमरसोत मार्ग कुल 10 किमी, उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 3 करोड़ 78 लाख की लागत से डांडकरवां रमकोला मार्ग पर 15 किमी मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 40 करोड़ 63 लाख की लागत से अंबिकापुर, वाड्रफनगर, बनारस मार्ग का नवीनीकरण कार्य, 5 करोड़ 5 लाख की लागत से 3 किमी बाहरचुरा से भीतरचुरा मार्ग पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, 6 करोड़ 46 लाख की लागत से विजयनगर से पीपरौल मार्ग पुल-पुलिया सहित 8 किमी., 5 करोड़ 2 लाख की लागत से बगरा मोड़ से इंदरपुर 6 किमी. मार्ग निर्माण पुल-पलिया सहित, 21 करोड़ 58 लाख की लागत से केरता से बच्छराजकुंवर, मानपुर तक सड़क तथा पुल-पुलिया निर्माण, 8 करोड़ 58 लाख की लागत से जामवंतपुर से बुलगांव भंवरमाल तक 8 किमी. सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण, 4 करोड़ 30 लाख की लागत से राजपुर, कुसमी मुख्य सड़क से पहाड़खडुआ पहंुच मार्ग का निर्माण पुल-पलिया सहित लम्बाई 4.50 किमी. 31 करोड़ 25 लाख की लागत से राजपुर, कुसमी मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बलरामपुर में कन्या छात्रावास भवन का निर्माण कार्य तथा 2 करोड़ 73 लाख की लागत में बालक छात्रावास की जिले वासियों को सौगात

Related Articles

Back to top button