छत्तीसगढ़बलरामपुर

मुख्यमंत्री ने की प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा,,,प्रबंधकों ने जताया आभार…

राजपुर। बस्तर के जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी संघ के प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा के बाद प्रबंधकों में खुशी की लहर है।

सुरेश सोनी


    तेंदू पत्ता प्रबंधक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी ने कहा कि प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी संघ के प्रबंधक 35 वर्षों से अंशकालीन प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे हैं जिसके एवज में हमे वेतन पारिश्रमिक के रूप में दिया जाता था। भूपेश सरकार ने प्रबंधको को तीन स्तरीय वेतनमान की सौगात देकर हमारे अंशकालीन रूपी कलंक को धो दिया है।अब हमें राज्य संघ के कर्मचारी का दर्जा मिल गया है।उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार ने ही वर्ष 1988 में समितियों की गठन कर प्रबंधक जैसे पदों का सृजन किया था।लगभग 35 वर्षो से छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त 902 प्रबंधक अपने जायज माँगो लेकर माँग करते आ रहे थे। जिसे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस के लोकप्रिय सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किये गए वादे को पूरा करते हुए पारिश्रमिक जैसे कलंक को दूर कर राज्यसंघ के सेटअप में लाकर कर्मचारी का दर्जा देने की घोषणा की गई जिसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी व सरकार के सभी मंत्रीगण एवं विधायकगण तथा संघ के एमडी सर सहित सभी कर्मचारियों का विशेष आभार व्यक्त करते हैं।और आशा करते है कि इसी तरह प्रबंधक संघ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे।गौरतलब है कि जगदलपुर प्रवास के दौरान श्रीमती प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों को राज्य संघ के सेटअप में लेते हुए तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button