जिले के 1911 हितग्राहियों के खाते में अंतरित हुई राशि
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से आज आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में दूसरी किस्त 32 करोड़ 35 लाख 25 हजा रूपए की राशि का अंतरण किया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 1911 हितग्राहियों के खाते में भी राशि अंतरित हुई। इस योजना के तहत जिले में अब तक कुल 3350 आवेदन पंजीकृत हुए है। इनमें से 1934 आवेदन स्वीकृत एवं 944 अस्वीकृत हुए है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर के कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के साथ ही विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होंने हितग्राहियांे से उनके बारे में जानकारी ली और उन्हे बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बेरोजगारी भत्ता को एक सहयोग बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उनका कौशल उन्नयन करना एवं उन्हें रोजगार देना है।
आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एस.एस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर लाल टांडिया, बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राही उपस्थित थे।