छत्तीसगढ़बलरामपुर

मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपाइयों ने घेरा विधायक आवास,,,हजारों की संख्या में भाजपाई रहे उपस्थित…

बलरामपुर। भाजपा के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत आज भाजपा ने रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह के रामानुजगंज स्थित निवास का घेराव किया।इस दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश कांग्रेस सरकार व विधायक बृहस्पत सिह के विरोध में जमकर नारेबाजी की। भाजपा के विधायक निवास घेराव कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रभारी अखिलेश सोनी व पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम मुख्य रूप से शामिल रहे।


      दरअसल भाजपा के प्रदेशव्यापी आव्हान पर इन दिनों भाजपा प्रदेश के मंत्रियों व कांग्रेसी विधायको के निवास का घेराव कर रही है,जिसके तहत आज भाजपा ने रामानुजगंज विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिह के निवास का घेराव करने में सफल रहे। भाजपाई आज दोपहर रामानुजगंज के गांधी मैदान में भारी संख्या में एकत्र हुए जिसके बाद रैली निकालकर विधायक बृहस्पत सिह के निवास का घेराव करने पहुँचे।इस दौरान भाजपाइयों और पुलिसकर्मियों में जमकर झूमाझटकी भी हुई और भाजपाइयों ने विधायक निवास के पहले तीन बैरिकेड को तोड़कर निवास स्थान पर पहुँची।कार्यक्रम के दौरान पुलिस के जवानों के द्वारा वाटर केनन से पानी की बौछार भी की गई। पानी के बौछार के कारण भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेड के साथ धड़ाम से गिर पड़े जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं को मामूली चोटे भी आई एवं अंततः भाजपाइयों ने विधायक का निवास का घेराव करने में पूरी तरीके से सफल रहे।कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button