अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। थाना परिसर कुसमी में बुधवार को आगामी होने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
तहसीलदार कुसमी श्रीमती उमा सिंह के अध्यक्षता में चल रहे बैठक में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से अपने घर में मनाने की अपील की गई। जबकि मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी ने भी कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने घरों में मोहर्रम पर्व मनाने एवं मोहर्रम पर्व पर जुलूस नहीं निकालने का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर ने लोगों को संबोधित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने घरों में मातम का पर्व मोहर्रम मनाने की अपील करते हुए बताया कि किसी भी तरह का कोई समस्या हो तो तुरंत जानकारी दें तथा अफवाह से बचें। साथ हीं असमाजिक तत्वों से बचते हुए किसी भी तरह का समस्या हो तो खुद आकर मिले प्रशासन को भी सहयोग करने की अपील की।
जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह व उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा सभी पक्षों को मिलजुल कर आपसी सौहार्द के साथ मोहर्रम के बनाने को लेकर आग्रह किया। तथा उपस्थित तहसीलदार को अवगत कराया कि कुसमी नगर में हमेशा शांति पूर्ण त्योहार सभी मनाते आये हैं व आगे भी यह कायम रहेगा। इस दौरान स्थानीय कई लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किये।
इस दौरान उमेश्वर ओझा, नगर अध्यक्ष गोवर्धन राम, नगर उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, बालेश्वर राम, मो. शमीम, राजेन्द्र भगत, सुशील दुबे, राशिद आलम, शाबिर अली, सनाउल्लाह खान सन्नू, सोनू अली के अलावा दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी, पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।