छत्तीसगढ़बलरामपुर

मौन रहने से बात नहीं बनेगी,हमें आवाज उठाना पड़ेगा-: डॉ. तिर्की

राजपुर
बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी की आवाज को और मुखर करने के लिए समूचे प्रदेश भर में कांग्रेस ने अभियान चलाया है अभियान के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ अजय तिर्की ने कहा की महंगाई चरम पर है हमारे मौन रहने से बात नहीं बनेगी हम सबों में देखा है कि जिस तरह से किसान आंदोलन के लिए हम लोग यानी आप देश का आम आदमी किसान जब सड़कों पर उतरा तो उससे कितना फर्क पड़ा देश के प्रधानमंत्री महोदय ने तीनों काले कानून वापस करने को निर्णय लिया है, और हम सबों को बोलने से नहीं झुकना है केंद्र की सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात कर रही है, मोदी मेड महंगाई ने समूचे देश में ऐसी हालत कर दी है कि आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है समूचे देश में ऐसी परिस्थितियां निर्मित की गई है कोरोना वायरस जब जनवरी में राहुल जी ने सारी बातें स्पष्ट कर दी थी कि आने वाले समय में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ेगा तो उस दौरान भी व्यवस्था करने में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल रही थी उसके बाद देश में बढ़ती महंगाई के नियंत्रण के लिए समय-समय पर जिस तरह की सलाह राहुल जी द्वारा दी गई उसे हमेशा अनदेखा किया गया जिसका परिणाम यह रहा कि देश में महंगाई आज चरम पर है। न केवल पेट्रोलियम पदार्थ बल्कि आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप हम सब इस महंगाई से काफी पीड़ित है और कांग्रेस चाह रही है कि यह मुद्दा आम लोगों का मुद्दा बने जो अब आम लोगों का मुद्दा बनने भी जा रहा है जनता उद्वेलित है और महंगाई के खिलाफ आप देखेंगे कि आने वाले समय में आमजन भी सड़कों पर होंगे।
   जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि देश भर में महंगाई बढ़ने के पीछे अस्पष्ट नीति और अदूरदर्शी सोच है जिस वजह से मंगाई काफी तेजी से बढ़ी है और केंद्र सरकार इसे नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल रही है।
इस दौरान पार्षद नगर निगम अंबिकापुर अरुण मिंज,विनोद एक्का,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता लालसाय मिंज,कैलाश भगत, सुरेश सोनी, सुनील अग्रवाल,रामबिहारी यादव,प्रमोद ठाकुर, विद्यानंद दुबे, रामा राजवाड़े सरजू लकड़ा, रामधनी दास,मुमताज आलम राम बिहारी यादव अर्जुन यादव जोगेश यादव विलियम लकड़ा,अमीलाल,विभु जायसवाल अन्य कांग्रेसी जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button