राजपुर। ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम तिवारी की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सेवानिवृत्त शिक्षक नारद तिवारी के निवास पर पुण्यतिथि मनाई गई इस दौरान श्रद्धांजलि व्यक्त करने के पश्चात स्कूली छात्र छात्राओं में फल वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि राजनीति में रहने के बावजूद कांग्रेस के प्रति निष्ठा रखते हुए कांग्रेस संगठन के लिए जो काम उन्होंने किया वह इतिहास में दर्ज है और सदैव अमिट हस्ताक्षर के रूप में याद किए जाएंगे। वह न केवल युवा पीढ़ी के लिए बल्कि हम जैसों के लिए भी प्रेरणा स्रोत रहे हैं शुचिता और ईमानदारी की जो राजनीति उन्होंने कि वह अपने आप में मिसाल है। राजनीतिक जीवन में अच्छी पकड़ होने के बावजूद उन्होंने कभी अपनी व्यक्तिगत जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए इसका उपयोग नहीं किया आकांक्षा और अपेक्षाओं से सदैव वे दूर रहे।
आपको बता दें कि श्री पुरुषोत्तम तिवारी कांग्रेस के लंबे समय तक राजपुर ब्लॉक के अध्यक्ष रहे थे,वर्ष 2003 में नक्सल हत्या के शिकार हो गए थे 12 अगस्त को पुण्यतिथि के दौरान उनकी जीवंतता के संबंध में चर्चा करते हुए श्री केशधर दुबे ने कहा कि वे अल्हड़ हंसमुख और अत्यंत जीवंत व्यक्ति थे। एक साथ उन्हें कई रूपों में देखा जा सकता था बाल सुलभ क्रिया के साथ-साथ एक अभिभावक और एक तरुण युवा के रूप में भी हमने कई बार उन्हें अपने जीवन में महसूस किया है।
सेवानिवृत्त शिक्षक श्री जे पी त्रिपाठी ने कहा 1968 में पहली बार जब हमने शासकीय सेवा में प्रभार लेने के लिए राजपुर प्रवास किया था तब से उनके मिलनसार होने की उनकी प्रवृत्ति भुलाए नहीं भूलती और उनके सब के प्रति समान व्यवहार के कारण जो यहां आया वह यहां का होकर रह गया। उन्होंने अपने जीवन में दलीय राजनीति के आधार पर कभी किसी का विरोध नहीं किया और सर्वजनों के लिए काम किया।
प्रदेश प्रतिनिधि संतोष सिंह ने कहा कि बचपन से मैं उनके साथ जुड़ा रहा और अपने राजनीतिक जीवन में उनसे काफी प्रेरणा लिया कई मौकों पर उनके साथ काम भी किया उनकी यादें हमारे जीवन में अमिट है।
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष व वर्तमान जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष लालसाय मिंज ने कहा हमें राजनीति के जीवन ककहारा से लेकर आगे बढ़ने की नसीहत उनसे ही मिली और कई मौकों पर जब मैं नाराज भी हुआ तो उन्होंने एक पिता की तरह सिर्फ हमें नसीहतें दी और सम्मान दिया उनके किए को कभी भुला नहीं सकते।
कांग्रेस सेवा दल के सचिव श्री सुदामा राजवाड़े ने कहा कि मुझे कम ही अवसर मिला परंतु उनसे मैंने काफी कुछ पाया उनकी समूची जीवन प्रेरणास्पद है,कांग्रेस के लिए उनका समर्पण सदैव याद रखना चाहिए।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, श्री राजकुमार सोनी, सुरेश सोनी, किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राम बिहारी यादव युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीरज तिवारी, विलियम सोरेन, महेंद्र तिवारी,निश्चल तिवारी, व अन्य कांग्रेस जन मौजूद थे।