राजपुर। जिले के राजपुर विकास खंड में पंजाब नेशनल बैंक के मिनी शाखा प्रारंभ होने से अब ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। दूरदराज के ग्रामीणों को अब अपने पेंशन स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति सहित अन्य शासकीय पैसों के आहरण के लिए बलरामपुर जिले का रुख नहीं करना पड़ेगा।
सोमवार को बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड में पंजाब नेशनल बैंक के बैंक मित्र शाखा का शुभारंभ किया गया। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विकासखंड स्तर पर बैंक मित्र शाखा के प्रारंभ होने से विकासखंड के सैकड़ो ग्रामीणों को अब अपने खाते में आधार लिंक सहित अपनी राशि निकालने हेतु बलरामपुर जिले में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि बलरामपुर जिले मे स्थापित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिले के सभी विकास खंड राजपुर वाड्रफनगर कुसमी शंकरगढ़ रामचंदरपुर के सभी ग्राम पंचायतो मे लाखों की संख्या मे खाता खोला गया है लेकिन जिले स्तर पर एक ब्रांच बलरामपुर में होने से शासन की योजना का पैसा निकलने के लिए ग्रामीणों को 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर बलरामपुर जाना पड़ता है। 60 से 70 वर्ष के बुजुर्ग जिनका पेंशन का पैसा उक्त बैंक मे जाता है ऐसे ऐसे बुजुर्ग अपने पैसे निकालने के लिए इन बुजुर्गो खाता धारको को 80 से 100 किलोमीटर की दुरी तय कर बलरामपुर जाकर लाइन लगना पड़ता है।लोगो को इतनी दूर जाने मे पूरा दिन लग जा रहा था। इस बैंक मे लोगो को कोरोना काल मे दिया गया आर्थिक मदद के साथ उज्ज्वल योजना का पैसे सहित कई लोगो का छात्रवृति भी इस बैंक मे जाता है।लोगो को अपने पैसे निकालने के लिए इतनी दुरी तय कर दिन भर बर्बाद करके पैसा निकलना पड़ता है।पुरे जिले में केवल एक ही शाखा होने से दलाल भी सक्रिय हैं। ग्रामीणों की इन सभी परेशानियों को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था जिसके परिणाम स्वरूप सोमवार को राजपुर विकासखंड में पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा बैंक मित्र शाखा का शुभारंभ हो पाया।
सभी विकास खंड में खुलेगी शाखाएं :-
सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता ने बताया कि बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड में पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा बैंक मित्र शाखा का शुभारंभ होने से विकासखंड के हजारों ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा वहीँ आने वाले समय में बलरामपुर जिले के बरियो शंकरगढ़ कुसमी वाड्रफनगर रामचंद्रपुर सनावल व पस्ता मे जल्द ही पंजाब नेशनल बैंक के शाखाएं खोले जाएंगे जिससे ग्रामीणों को अपने पैसे निकालने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा।