रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथियों ने मचाया उत्पात, वन विभाग की लापरवाही और सुस्त रवैया बरकरार।
रामानुजगंज वन परीक्षेत्र के अंतर्गत आरागाही, नावापारा और कंचननगर में बीते रात हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया साथ ही खेत में लगी फसलों को तबाह कर दिया. वन विभाग को इसकी सूचना दी लेकिन वन विभाग का सुस्त रवैया बरकरार है. पिछले दिनों चिनिया महावीरगंज की तरफ हाथियों के दल को देखा गया था.
मक्का, गेहुं सहित अन्य फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया
खेतों में हाथियों के पैरों के निशान भी मौजूद है जिससे साफ पता चल रहा है कि हाथियों ने बीते रात अपनी भुख मिटाने के लिए खेत में धावा बोलकर फसलों को रौंदते हुए बर्बाद कर दिया जिससे किसानों को नुकसान हुआ है. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है.
हाथियों का दल 4-5 दिनों से रामानुजगंज वन परीक्षेत्र के चिनिया, महावीरगंज और कनकपुर के आसपास के जंगलों में भ्रमण कर रहा है. ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. दिन में हाथी जंगल में रहते हैं लेकिन रात होते ही भोजन की तलाश में गांव की तरफ आते हैं और तोड़फोड़ करते हैं.
वन परीक्षेत्र अधिकारी अ सन्तोष पाण्डेय ने बताया अप्रवासी हाथी हमारे सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड से आए हुए हैं जो 7 हाथियों के झुंड में है यह भोजन और पानी की तलाश में छत्तीसगढ़ में प्रवेश करते हैं वहीं कुछ दिनों तक रहते हैं और वापस चले जाते हैं वहीं इनके द्वारा नुक्स पूछे गए नुकसान का आकलन कर मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया चल रही है