बलरामपुरहेल्थ

रामानुजगंज रक्तदाता समूह के सदस्यों ने कलेक्टर की उपस्थिति में कि रक्तदान

जिले में पहाड़ी कोरवा जनजाति एवं पण्डो जनजाति के लोगों के ऊपर है ब्लड की कमी” एनीमिया जैसे अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित जिले वासियों के लिए


ज्ञात हो कि रामानुजगंज के रक्तदाता समूह के द्वारा लगातार जरूरतमंदों को रक्त प्रदान करवाया जाता है जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार के आह्वान पर एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी के अनुरोध पर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को लेकर रामानुजगंज रक्तदाता समूह से संपर्क करने के पश्चात उन्होंने ग्रुप के एडमिन सदस्यों से संपर्क किया।


उसके पश्चात रामानुजगंज रक्तदाता समूह ने बलरामपुर जिला चिकित्सालय में जाकर कुल 6 लोगों ने रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड बैंक में रक्तदान किया जिसको कलेक्टर कुंदन कुमार ने तारीफ भी किया एवं रक्तदाता समूह के मांग पर” रक्त वीर वाहन “मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रदान करने के लिए निर्देशित किया

रक्तदाता समूह सदस्यों ने कलेक्टर कुंदन कुमार से मिलकर के ग्रुपों के द्वारा जरूरतमंदों को प्रदान करने वाले लोगों के बारे में बताया,
इस दौरान सूर्य प्रताप कुशवाहा, प्रदीप केशरी (लट्टू केसरी), आनंद गुप्ता, राजेश्वर कुशवाहा, विजय कश्यप , अजय यादव, सुमित केसरी कमल किशोर, मुनेश शर्मा, अनिलपाल, रणवीर विस्वास, रमेश तिवारी, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button