राजपुर। जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 343 पर राजपुर से बासेन तक सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर चक्का जाम करने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजपुर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने ज्ञापन में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 343 पर राजपुर से बासेन तक बरसात के पूर्व से ही बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण सड़क पर आवागमन करने वाले आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इससे लोगों को जान-माल की भी हानि हो रही है। विभागीय लापरवाही के कारण बरसात से पूर्व किया जा रहा सड़क रिपेयरिंग का कार्य भी अधुरा छोड़ा गया है जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर राजपुर से बासेन तक बने जानलेवा गड्ढों को भरवाने उचित कार्यवाही का 15 दिवस के भीतर मरम्मत कार्य करवाने तथा इस पर उचित कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों के साथ इसके विरोध में सड़क जाम कर वृहद् आन्दोलन के संबंध में विगत 18 अगस्त को आवेदन दिया गया था परंतु अब तक कार्य प्रारंभ नही हो सका।
उन्होंने कहा कि यदि दिए गए समयावधि में सड़क मरम्मत कार्य संतोषजनक रूप से प्रारम्भ नही होने की स्थिति में आगामी दिनांक 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ ग्राम पंचायत अलखडीहा में शिव मंदिर के पास मुख्य सड़क जाम कर आन्दोलन किया जाएगा।