राजनीतिरायपुर

वरिष्ठ विधायक बृहस्पत सिंह का बड़ा बयान

विभिन्न राज्यों में अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस को हाल-फिलहाल राहत मिलती नजर आ रही है। राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों के बाद छत्तीसगढ़ में भी अब सत्ताधारी दल कांग्रेस में तलवारें खिंचती नजर आ रही है।
इस क्रम में पार्टी के वरिष्ठ विधायक बृहस्पत सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के ही वरिष्ठ नेता और मंत्री टी एस सिंहदेव बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने कहा महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं।

प्रेस कान्फ्रेंस बृहस्पत सिंह ने आरोप लगाया, “मुझे जान का खतरा है। मंत्री टीएस सिंहदेव करा सकते हैं हमला। महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं। हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक़ हो। मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं।” सिंह ने आगे कहा कि- सोनिया और राहुल गांधी से शिकायत कर रहा हूं। विधायक दल की बैठक में अपनी बात रखुंगा। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष से मैं शिकायत करूंगा। मुझे लगता है कि जिससे सरकार की छवि खराब हो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि बृहस्पति देव टीएस सिंहदेव पर ये सभी आरोप सोमवार से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ के मानसून सत्र से ठीक पहले लगाए हैं। उन्होंने टीएस सिहदेव पर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आगे कहा वो महाराज हैं, दो-चार विधायक की हत्या कराकर वो अगर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो ये सीएम पद उन्हें ही मुबारक हो, वो महाराज हैं, हमलोग जान बचाने की कोशिश करेंगे, लेकिन हम तो कहेंगे, ऐसे डराने, धमकाने, गुंडागर्दी करने वाले और दहशत फैलाने वाले लोगों को मंत्री पद पर रहने का कोई हक नहीं है। हम तो आलाकमान से मांग करेंगे कि ऐसे मंत्री को तुरंत मंत्री पद से हटाया जाये।

Related Articles

Back to top button