राजपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की लगभग पौने चार साल का कार्यकाल बितने को है और आने वाले 2023-24 में दोबारा विधानसभा का चुनाव होना है जिसके मद्देनजर सामरी विधायक व छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज अपनी साख मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सामरी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में इस बार भी संगठन के पदाधिकारी नदारद देखे जा सकते हैं।
आने वाले समय में विधानसभा चुनाव नजदीक आने वाली है इस तारतम्य में विधानसभा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने व लोगो से जनसंवाद करने विधायक पूरे सामरी विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायतों में “विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत दौरा कर क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम कर लोगो से रूबरू हो रहे हैं। दिनांक 11 सितंबर रविवार को कुसमी ब्लाक के ग्राम पंचायत हंसपुर, प्रेमनगर,करोंधा,खजूरी,सुरबेना से इस कार्यक्रम की शुरुआत कर विधानसभा सामरी के पूरे क्षेत्र का दौरा कर रहे है।इस कड़ी में शनिवार को राजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तोनी,पकराड़ी,सेमरा,कटरा,करमडीहा,कोटडीह, भेंडरी,कोदौरा में कार्यक्रम की गई।इस कार्यक्रम में सामरी विधायक चिंतामणि महाराज अपने सहयोगियों और अधिकारी कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में नजर आए। परंतु यहाँ संगठन के लोग नदारद देखे जा सकते है। संगठन के लोगों के साथ बिल्कुल भी तालमेल नहीं बन पा रहा है। किसी भी चुनाव को जीतने के लिए सत्ता और संगठन का तालमेल होना बहुत ही आवश्यक होता है। क्षेत्र में संगठन का जनाधार इतना होता है कि उनके सहयोग के बिना अपनी जीत सुनिश्चित कर पाना मुश्किल होता है।
पिछले पौने चार सालों में सामरी विधायक चिंतामणि महाराज चाहे वो कुसमी-सामरी हो या राजपुर-शंकरगढ़ या विधानसभा का कोई भी क्षेत्र हो,यहां के संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अपने से दूर रखते हुए सरकार के कार्यक्रमो व योजनाओं का क्रियान्वयन करते रहे है।विधायक के इस व्यवहार से संगठन के लोग बेहद नाराज हैं जिसका नुकसान आने वाले चुनाव में पार्टी को देखने को मिल सकता है।इसी कमी की भरपाई के लिए सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने समय से पूर्व अपने सहयोगियों और अधिकारी कर्मचारियों के साथ “विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क कर लोगो की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं व उसे दूर करने में लगे है।लेकिन क्या संगठन के लोगों को नाराज करके विधायक जी का यह जनसंपर्क अभियान विधानसभा सामरी में पार्टी के जीत में कितना उपयोगी सिद्ध होगा वह तो आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।
संगठन के पदाधिकारियों को नही है जानकारी:-
विधायक द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के बारे में जब ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह सहित अन्य संगठन के पदाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस कार्यक्रम से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि विधायक द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के किसी भी कार्यक्रमों की जानकारी संगठन के किसी पदाधिकारी को नहीं है।यहां तक की विधानसभा सामरी के विकास खंड राजपुर में निवासरत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी को भी इस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है।