विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा हाथी, तेंदुआ प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा राशि चेक का किया वितरण
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परीक्षेत्र के अंतर्गत हाथियों का प्रवास के दौरान रामानुज क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में हाथियों के द्वारा फसल भवन क्षति पहुंचाई गई जिसके बाद रामानुजगंज के वन परीक्षेत्र अधिकारी संतोष पाण्डेय के द्वारा तत्काल मुआवजा राशि प्रकरण बना कर पेश किया गया था जिसमें हाथी से प्रभावित 4 ग्रामीण प्रभावित हुए थे वहीं क्षेत्र रामानुजगंज वन परीक्षेत्र अंतर्गत तेंदुए के द्वारा भी किसानों के जानवरों को क्षति पहुंचाई गई थी जिसमें वन परीक्षेत्र अधिकारी के द्वारा मुआवजा प्रकरण बनाए गय थे जिसमें चार ऐसे प्रकरण बनाए गए थे।
जो तेंदुए से प्रभावित हुए थे सभी प्रकरणों का निपटान करते हुए वन विभाग के अमले ने आज स्थानीय विधायक बृहस्पति के निवास पर विधायक बृहस्पति सिंह रामानुजगंज एवं सरगुजा प्राधिकरण उपाध्यक्ष के के द्वारा तेंदुआ से पशु हानि पहुंची थी उन ग्रामीणों को मुआवजा राशि का चेक प्रदान जो निम्नानुसार हैं जोखनपुरी विजयनगर ₹12000 रुपए ,रामनाथ यादव कनकपुर ₹49000 रामनाथ यादव ₹12000इन तीनों प्रकरणों में लगभग ₹73000 रुपए राशि का मुआवजा भुगतान विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा किया गया
तो वही हाथी से प्रभावित चार ग्रामीणों को मुआवजा राशि भुगतान की गई जो निम्नानुसार हैं सुकन यादव कनकपुर ₹14151 रुपए झारी सिंह ग्राम पंचायत चिनिया ₹36000 मनोहर सिंह ग्राम पंचायत चिनिया ₹8400 प्रवेश सिंह ग्राम पंचायत चिनिया ₹12700 का भुगतान किया गया।
हाथी क्षतिपूर्ति एव तेदुआ क्षतिपूर्ति इन दोनों प्रकरणों में को मिलाकर वन विभाग के द्वारा 144251 रुपए भुगतान राशि का चेक स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह एवं सरगुजा प्राधिकरण उपाध्यक्ष के द्वारा प्रभावित वितरण किया गया इस अवसर पर वन परीक्षेत्र रामानुजगंज के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे