विधायक बृहस्पति सिंह के प्रयासों से रामचंद्रपुर को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर की नवीन शाखा का मिला सौगात
जिला सहकारी केंद्रिय बैंक मर्या, अम्बिकापुर की नवीन शाखा- रामचन्द्रपुर का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय बृहस्पति सिंह जी विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने सर्वप्रथम पूजा अर्चना किया और नवीन शाखा का शुभारंभ रिबन काटकर किया।
तत्पश्चात जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर के ए.के.द्विवेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सा केंद्रीय बैंक अंबिकापुर ने मुख्य अतिथि विधायक बृहस्पति सिंह का माल्यार्पण कर अपने उद्बोधन में सभी मंचासीन समाननीय अतिथि एवं उपस्थित सम्मानीय ग्रामों के नागरीकगण एवं कृषक भाईयों का बैंक परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया
एवं कहा कि याह बडे हर्ष का विषय है कि मान्नीय विधायक श्री बृहस्पति सिंह सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाधक्ष के अध्यक्षता एवं उनके करकमलो द्वारा आज दिनांक 24/02/2022 को नवीन शाखा रामचन्द्रपुर का शुभारम्भ किया गया यह शाखा इस क्षेत्र के किसान की चौमुखी विकास के लिए मील का पत्थर साबीत होगा।
यह नवीन शाखा में कुल ग्रामों की संख्या 54 एवं ग्राम पंचायत की संख्या 50 है जिसमें रामचन्द्रपुर कामेश्वरनगर, डिण्डो सोसाईटी शामील हैजिस में कुल कृषक परिवार की संख्या 10551 सदस्य संख्या 4574 है । शाखा के अंतर्गत सदस्यों हिस्सा पूंजी( शेयर) 59.01 लाख है आगामी वर्षों में और बृद्धि होने की आशा है । इस जिला सहकारी केंद्रिय बैंक में कुल ऋण वितरण – शाखा अंतर्गत के.सी.सी. धारक सदस्य संख्या 1601 जिन्हें जिन्हें ऋण वितरण 557.96 लाख किया गया है जिसमे लिकिंग वसुली 401.57 लाख कि वसुली कर ली गई है जो ऋण वितरण का 72 प्रतिशत होता है । और शाखा अंतर्गत कुल 4 धान खरीदी केन्द्र संचालित है वर्तमान में इस नवीन शाखा अंतर्गत कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 5097 है जिसमे समिति एवं उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से कुल 4574 कृषको द्वारा 240965 क्विंटल धान विक्रय किया गया जिसमे आज दिनांक तक 208551 किवटल परिवहन होचुका है जो कुल धान खरीदी का 97 प्रतिशत है । नवीन जिला सहकारी केंद्रिय बैंक के शाखा अंतर्गत कुल अमानतदरों की संख्या 8116 है एवं अमानत राशि 58 करोड़ है।
विधायक बृहस्पति सिंह एवं सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र की जनता को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर की शाखा रामचंद्रपुर खुलने पर ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दी हैं एवं और भी नए ऑफिसों का जल्द शुभारंभ किया जाएगा इसका आश्वासन विधायक बृहस्पति सिंह ने रामचंद्रपुर के ग्रामीणों को दिया है
इस नवीन शाखा का शुभारंभ मैं अहम भूमिका जिला सहकारी केंद्रिय बैंक मर्या, अम्बिकापुर के बलरामपुर जिले के नोडल अधिकारी एसआर भगत ने निभाई