छत्तीसगढ़बलरामपुर

शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,,,चोरी का सामान भी वरामद…

कुसमी। पुलिस अधीक्ष बलरामपुर मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपराधिक तत्वों एवं चोरी की घटना में रोकथाम लगाने हेतु कड़े दिशा निर्देश दिये गये थे।इस तारतम्य में थाना कुसमी में प्रार्थी आशिष मिंज पिता कस्टू मिंज उम्र 28 साल के घर से टी. व्ही लैपटॉप सहित 71000/- रूपये की सम्पति चोरी हुई थी जिस पर थाना कुसमी में अपराध पंजीबद्ध किया गया था एवं एक अन्य प्रार्थी बुधन राम पिता हेमना उम्र 65 वर्ष जो कि कुसमी में सेवा निवृत्ति शिक्षक हैं के घर से एक नग मोबाईल फोन एवं नगदी 1,20,000/- रूपये, कुल सम्पति 1,21,000/- (एक लाख इक्कीस हजार रूपये) चोरी हुए थे जिस पर पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को उक्त आरोपी को पता साजी करने एवं चोरी किये हुए सम्पति को बरामदगी के लिये हिदायत देते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने अपने पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कुसमी सुनील केरकेट्टा, उपनिरीक्षक कोमल तिग्गा, स.उ.नि. प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा, ओम प्रकाश पैकरा, आरक्षक संजय साहू को साथ लेकर टीम गठित किया गया था जो उक्त टीम के द्वारा शरहदी क्षेत्रों में लगातार गस्त पतासाजी करती रही एवं टाउन में संघन पेट्रोलिंग करती रही।इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति साकिर अंसारी उर्फ छोटू अंसारी पिता सतार अंसारी उम्र 19 साल निवासी कुसमी के बारे में पता चला कि उक्त व्यक्ति थाना कुसमी में पूर्व में चोरी का आरोपी है जो अभी जमानत पर है एवं रात को संदिग्ध रूप से घुमता फिरता है।आरोपी को हिरासत में लेकर एसडीओपी रितेश चौधरी सहित उक्त टीम के सदस्यों के द्वारा संघन पूछताछ करने पर आरोपी ने कबूल किया कि दिनांक 11 मार्च 2022 को दम्यानी रात बुधन राम का घर जो खाली सुनसान पड़ा था के घर अकेले घुसकर उसके घर का अलमारी का ताला तोड़कर वहा से नगदी 1,20,000 रूपये एवं एक मोबाईल फोन चोरी किया था। उक्त पैसों को अम्बिकापुर, कोलकत्ता सोनागाझी जाकर अय्यासी में खर्च करना कबूल किया एवं मोबाईल को कलकत्ता जाते समय रास्ते में फेंक देना बताया बाद उक्त घटना के तीन-चार महिने के बाद वापस कुसमी आकर दिनांक 23/09/2022 की दरम्यानी रात तहसील कार्यालय के पिछे कर्मचारियों के शासकीय क्वाटर में अकेले सेंधमारी करके दो एल.ई.डी. टी. व्ही एक लैपटॉप, एक एडाफ्टर चार्ज, एक की बोर्ड, एक रिसीवर, कुल किमती 71000/- रूपये का सामान चोरी करके अपने घर के अंदर छुपा कर रखा था और उसे बेचने के फिराक में था।उक्त टीम के सदस्यों के द्वारा आरोपी के निशान देही पर सम्पति बरामद कर लिया है। चोरी के उक्त दोनो प्रकरण के आरोपी साकिर अंसारी उर्फ छोटू अंसारी पिता सतार अंसारी उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।इस कार्यवाही में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कुसमी सुनील केरकेट्टा, उपनिरीक्षक कोमल तिग्गा, स.उ.नि. प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा, ओम प्रकाश पैकरा, आरक्षक संजय साहू ने उक्त चोर को पकड़ने में एवं चोरी की सम्पति बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Related Articles

Back to top button