कोरियाकोरियाछत्तीसगढ़

शाला प्रवेश उत्सव में सम्मिलित हुवे विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल,बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर नई कक्षा में किया स्वागत…
विधायक ने कहा बच्चे देश का भविष्य है और शिक्षक समाज का रचयिता-डॉक्टर विनय जायसवाल ।

कोरिया। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल शनिवार को नगर पालिका मनेंद्रगढ़ अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर एवं आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।साथ ही छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर नई कक्षा में स्वागत किया गया ।

इस दौरान विधायक ने बच्चों को शाला प्रवेश की शुभकामनाएं दी और उन्हें संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा हमारे जीवन स्तर पर सुधारती है और शिक्षा से ही हमारी पहचान बनती है हम शिक्षा पाकर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए जिसके लिए हमारे अपने शरीर की स्वच्छता के लिए हमें ध्यान देना होगा। और स्वास्थ्य शरीर से ही स्वस्थ मन की उत्पत्ति होती है हमें सुबह उठकर योगाभ्यास और पढ़ाई करना चाहिए जो कि हमारे लिए सफलता का रास्ता साबित होगा ।

Related Articles

Back to top button