छत्तीसगढ़बलरामपुरशिक्षा

शाला प्रवेश उत्सव स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल


रामानुजगंज में कोविड-19 के कारण लगभग 2 साल और 501 दिन के बाद आज आखिरकार प्रदेश में स्कूल खुल गई है बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में आज स्कूल खुलने के अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में इस कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम अभिषेक गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए

शाला प्रबंधन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैच और टीका लगाकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की और बाद में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर नए शिक्षण सत्र के लिए स्कूली शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी बधाई दी इस दौरान वहां भारी संख्या में शिक्षक बच्चे व अभिभावक मौजूद थे



SDM अभिषेक गुप्ता ने अपने उद्बोधन उन्होंने कहा की स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के माध्यम से शासन की मंशा हर वर्ग के लोगों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए मैं अपेक्षा स्कूल के स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाओं से सिर्फ यहां पर किताबी ज्ञान ही नहीं नैतिक ज्ञान भी छात्र-छात्राओं को दें जिससे उनका उत्थान और सामाजिक ज्ञान भी हो वहीं उन्होंने कहा कि जिले का सबसे बड़ा इंग्लिश मीडियम भवन है जिससे यहां पर अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ रहेगा आप अपने बच्चों को इस तरीके से शिक्षा दें कि यहां से आने वाले शिक्षक और छात्र छात्राओं को सभा से लेकर जाएं और स्कूल का नाम हो इस स्कूल का नाम प्रदेश तक ऐसा आप प्रयास करें वहीं उन्होंने कहा कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है उसके प्रोटोकॉल के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए शैक्षणिक सत्र को चलाया जाए इसमें उन्होंने शिक्षकों के साथ-साथ स्कूली बच्चे और अभिभावकों से भी अनुरोध किया खतरा अभी टला नहीं है सिर्फ सावधानी से ही हम इस से बच सकते हैं


प्राचार्य की अनुपस्थिति में BEO रोहित जायसवाल ने बताया कि 1 नवंबर 2020 को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत हुई है यह पूरी तरह से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में 171 स्कूल संचालित हैं रामानुजगंज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों की सीट है इसमें पहले ऑनलाइन एडमिशन हुआ करता था लेकिन बाद में ऑफलाइन कर दिया गया है उन्होंने कहा कि अभी तक 640 सीट भर चुके हैं 11 और 12 क्लास में कुछ सीटें बाकी शासन की मंशा अनुरूप पोर्टल खुलने के बाद उसमें एडमिशन होंगे

पार्षद एवं नगरी निकाय कांग्रेस अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने अपने उद्बोधन में छात्रों को जहां शाला प्रवेश उत्सव में सभी छात्रों को बधाई दी है वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी संस्थान नित नए आयाम को तब तक नहीं छू सकता है जब तक सभी का सहयोग नहीं हो इसलिए मैं नगर पंचायत रामानुजगंज के पार्षद एवं नगरीय निकाय कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते हर संभव मदद करने के लिए तत्पर हूं और लोगों से भी अपील करता हूं की मदद के लिए आगे आए जिससे साला का विकास हो सके

इस दौरान रामानुजगंज के एसडीएम अभिषेक गुप्ता बी ई ओ रोहित जायसवाल एपीओ जीएन तिवारी एवं जिला शिक्षा कार्यालय से नरेश ठाकुर नगर पंचायत रामानुजगंज के उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष अरुण अग्रवाल पार्षद नगरी निकाय कांग्रेस जिला अध्यक्षअशोक जयसवाल एल्डर मेन अभिषेक सिंह सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button