राजपुर।ग्राम पंचायत अखोरा में आयोजित शिविर के माध्यम से सामरी विधायक व संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उसका निराकरण कर लोगो को वन भूमि का पट्टा वितरण किया।
ग्राम पंचायत अखोरा में रविवार को शिविर का अयोजन किया गया था।शिविर में सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज ने ग्रामीणों के बीच बैठकर लोगो की समस्याएं सुनी और निराकरण भी किया।इस दौरान संसदीय सचिव सांमरी विधायक माननीय चिंतामणि महाराज ने 60 लोगों को वन भूमि का पट्टा वितरण भी किया।
कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल नीलेश जयसवाल राजा मिश्रा पप्पू यादव चंद्र यादव राजधानी यादव बीडीसी अध्यक्ष राजेश्वर ग्राम के सरपंच पिंटू जायसवाल कमलाकांत पांडे सहित नायब तहसीलदार एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।