सूरजपुर l स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत गिरवरगंज जनपद पंचायत सूरजपुर में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में व्यापक अनियमितता संबंधी शिकायत की जिला स्तरीय जांच समिति द्वारा वित्तीय अनियमितता पाये जाने, करमूराम पिता धनेश्वर राम को ग्राम पंचायत गिरवरगंज से पलायन बताया जाकर उसके स्थान पर मुरली पिता भैयालाल के नाम से शौचालय निर्माण कराये जाने एवं त्रिवेणी पिता सहदेव के नाम स्वीकृत शौचालय को हितग्राही द्वारा स्वयं निर्माण किये जाने जबके उक्त राशि को आहरण कर हितग्राही को भुगतान न किया जाकर गबन किये जाने के फलस्वरूप श्रीमती पुष्पा जायसवाल पंचायत सचिव ग्राम पंचायत देवीपुर, (तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत गिरवरगंज) जनपद पंचायत सुरजपुर को छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत सूरजपुर, नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Related Articles
बलरामपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित बार्डर मीटिंग हुई समाप्त।
क्वाडीनेशन और कम्युनिकेशन पर हुई चर्चा,
July 5, 2023
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष के चचेरे भाई सहित सरपंच के पिता व बाटां उपसरपंच के खिलाफ मामला दर्ज,,,44 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े के मामलें में पहुँचे जेल…
September 12, 2021