कुसमीबलरामपुर

संसदीय सचिव एवं कलेक्टर ने किया प्राथमिक शाला बंदरचुआं का निरीक्षण “बच्चों से मुलाकात कर उनके पढ़ाई के संबंध में ली जानकारी पदस्थ शिक्षक के लगातार अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्यवाही करने के दिए निर्देश”

संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज, कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव द्वारा विकासखण्ड कुसमी के दूरस्थ ग्राम बन्दरचुआ के प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव, कलेक्टर, एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी ही आत्मीयता के साथ स्कूली बच्चों से मुलकात कर उनके पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र कलेन्द्र ने गिनती एवं कुमारी सबिना ने अंग्रेजी वर्णमाला को पढ़कर सुनाया। स्कूल में अध्ययन और अध्यापन व्यवस्था को लेकर संसदीय सचिव ने नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री जगदीश बुनकर बगैर सूचना के अनुपस्थित पाये गये जिस पर कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी से पदस्थ शिक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बच्चों एवं ग्रामीणों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल में पदस्थ स्वीपर ही पढ़ाता है। पदीय कर्तव्यों के अलावा स्कूली बच्चों पर विशेष ध्यान रखने पर कलेक्टर ने उसकी सराहना करते हुए क

Related Articles

Back to top button