छत्तीसगढ़बलरामपुर

संसदीय सचिव के प्रयास से रेवतपुर के नागरिकों की विधुत समस्या हुई दूर,,,नागरिकों ने संसदीय सचिव का जताया आभार…

राजपुर। जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम रेवतपुर नवापारा के नागरिकों ने संसदीय सचिव चिंतामणि महराज को बीते चौदह जनवरी को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि बीते ग्यारह जनवरी को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गाँव का दो ट्रांसफार्मर खराब हो गया हैं और वही एक बैल की मृत्यु हो गई हैं साथ ही ग्यारह हजार केव्ही का तार टूटकर गिर जाने से कई गाँव मे कई घरों के बल्ब टीव्ही को भी क्षति हुई हैं। गाँव का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की वहज से गाँव के नागरिकों को पेय जल व अन्य भौतिक सुविधा में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं वहीँ गाँव में बीते चार दिन से अंधेरा होने के बाद भी विधुत विभाग ग्रामीणों की सुध लेने अब तक नही पहुँच सका।ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को पत्र लिखकर जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की माँग की थी।


         आज ग्रामीणों की माँग पर संसदीय सचिव के पहल से गाँव मे विधुत विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर लेकर पहुँचने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ी वही गाँव के नागरिक पंकज जायसवाल व अजय पांडेय व अन्य ने संसदीय सचिव का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button